गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का रविवार को 27वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हो गया। कुल 672 युवाओं ने मंच पर परिचय दिया। कई परिवारों ने बेटे या बेटी के लिए अन्य लोगों से संपर्क कर आपस में जानकारियों का आदान-प्रदान किया। परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों से इस कार्यक्रम में आ रहा हूँ और प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम में मुझे समाज के लोगों का उत्साह देखने को मिलता है। इससे सिद्ध होता है कि इस कार्यक्रम की समाज को बहुत आवश्यकता है। यह सम्मेलन समाज को जोड़ने और आने वाली पीड़ियों को आगे बढ़ाने में सहयोग देता है। इस प्रयास से हर साल सैकड़ों जोड़ों की शादियां संपन्न होती है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डीके शर्मा रहे। दूसरे दिन करीब 265 य...