गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद, संवाददाता। अंबेडकर रोड स्थित दुर्गा वॉशिंग पाउडर परिसर में वैश्य एकता समिति ने रविवार को 90वां मासिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में 14 युवक युवतियों के रिश्ते तय हुए। समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में 40 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया था। प्रत्येक माह 35 से अधिक युवा अपना पंजीकरण कराते हैं। इनका नाम मासिक पत्रिका में भी शामिल किया जाता है। परिजन पत्रिका के माध्यम से भी रिश्ते देखते हैं। सम्मेलन में महासचिव अजय कुमार गोयल ने पंजीकृत युवाओं का मंच से परिवार सहित परिचय कराया। उन्होंने बताया कि समिति के पदाधिकारी परिचय सम्मेलन के साथ-साथ कई अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। इस अवसर पर अनुराग अग्रवाल, बुद्ध गोपाल गोयल, रविंद्र गर्ग, राकेश मित्तल, मनो...