गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा गाजियाबाद के 27वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन आठ और नौ नवंबर को होगा। लोहियानगर के अग्रसेन भवन में होने वाले सम्मेलन में अभी तक 410 पंजीकरण हो चुके हैं। जबकि दो नवंबर तक होने वाले पंजीकरण 500 से अधिक होने की उम्मीद है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक पंडित जेके गौड़ ने बताया कि अग्रसेन भवन के सामने मुख्य पंजीकरण कार्यालय दो नवंबर तक चलेगा, जिसमें जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। अभी तक 400 से अधिक पंजीकरण हुए हैं, जिसमें युवकों की संख्या अधिक है। उम्मीद है कि दो नवंबर तक 500 से अधिक पंजीकरण हो जाएंगे। पंजीकरण कराने वाले युवाओं का पूर्ण विवरण ब्राह्मण गौरव पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा। यह पत्रिका नौ नवंबर को समापन समारोह के पंजीकरण रसीद द...