बोकारो, सितम्बर 11 -- छऊ नृत्य में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छऊ कलाकार चंदनकियारी के खेड़ाबेड़ा निवासी परिक्षीत महतो सरकार,जिला प्रशासन,कला संस्कृत विभाग के उदासीनता के कारण अपने मुखौटा को भींगने से बचाने के लिए एक मकान की मांग की है। इसके पूर्व परीक्षित महतो को बोकारो,गोवा,हरियाणा,चास व चंदनकियारी में प्रशस्ति पत्र पुरस्कार मिल चुका है। परीक्षित महतो ने बताया कि छऊ का मुखौटा को चूहा,गिलहरी कुतर कुतर कर बर्बाद कर दिया। कहा सीएम चंदनकियारी आए थे परंतु उनके अंगरक्षकों ने मुझे मिलने नहीं दिया। जिस कारण अत्यंत ही विकट स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...