सीतापुर, मई 26 -- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, पुलिस मौके पर रेउसा थाना क्षेत्र का मामला, कुछ लोग हिरासत में रेउसा, संवाददाता। मां देवी सोनसारि मंदिर सेवता की दंडवत परिक्रमा मार्ग में गंदगी पड़ी होने पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षों में शुरू हुए विवाद से कुछ देर में हंगामे का रूप ले लिया। मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धरना देना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। राजेश्वरी, नंदलाल और बृजेश ने रेउसा पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह सभी रविवार को मां देवी सोनसरि मंदिर सेवता की दंडवत परिक्रमा के लिए निकले थे। वह सोमवार शाम सेवता गांव के पास पहुंचे थे, तभी...