बगहा, फरवरी 27 -- बगहा। पंचकोसी परिक्रमा के दस किमी की यात्रा महाशिवरात्रि के मौके पर भारत- नेपाल के सैकड़ों भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस पंचकोसी यात्रा का शुभारंभ त्रिवेणी नेपाल स्थित राम जानकी,भक्तेश्वर महादेव मंदिर से हुआ। बालपुरी शिव मंदिर त्रिवेणी, बालेश्वर महादेव शिव मंदिर, होते हुए नारायणी संगम को पार कर भक्तों का जत्था वाल्मीकिआश्रम, जटाशंकर धाम, महाकालेश्वर मन्दिर,मां नरदेवी मंदिर के दर्शन कर तीन आरडी पूल स्थित चंदेश्वर महा शिव मंदिर में मत्था टेकने के बाद वाल्मीकिनगर पहुंचा। जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में पंचकोसी परिक्रमा में आए भक्तों का स्वागत किया गया। दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी परिसर में पंचकोसी परिक्रमा के श्रद्धालुओं को फलहार कराया गया एवम् अंतिम चरण में लवकुश घाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर की परि...