कौशाम्बी, जनवरी 1 -- अटसराय, हिन्दुस्तान संवाद। परास में गुरुवार को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की नुक्कड़ सभा हुई। सभा में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने दावा किया कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम अपने प्रत्याशी उतारेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सिराथू अब्दुल्ला अजमल सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीश, जिला सचिव सगीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष तौसीफ अहमद खान, जिला यूथ अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, अब्दुल शोएब, मोहम्मद अनीश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...