प्रयागराज, मई 25 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी)-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस वर्ष पीजीएटी के अंतर्गत 61 पाठ्यक्रमों की लगभग आठ हजार सीटों के लिए 32,867 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पीजीएटी का आयोजन 10, 11, 12 और 13 जून को होगा। परीक्षा आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और दिल्ली में आयोजित की जाएगी। वहीं, भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरुवनंतपुरम में केवल आनलाइन परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...