मुजफ्फर नगर, मई 5 -- परासौली बिजलीघर पर किसानों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। एक्सईएन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। परासौली धरने पर पहुंचे विधुत विभाग के एक्सईएन विकास यादव को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें जेई सुनील कुमार को निलंबित करने, एसएसओ ऋतिक की पुनः ज्वाइनिंग कराने, जर्जर विधुत लाइन व ट्रांसफार्मर बदलवाने, 10 हजार से कम बकायादार के कनेक्शन न काटने, अवैध वसूली पर अंकुश, बिराल हाईस्कूल की ऊपर से जा रही लाइन हटवाने आदि मांग की गई। धरने पर ठा. घासीराम, ठा. नरेंद्र सिंह, ठा. ठाठ सिंह, कृष्ण कुमार, अनिल राणा, अमित राणा, मदन सिंह, सत्येंद्र, सतीश, ईश्वर, पिंटू, सुभाष चंद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...