जहानाबाद, मई 13 -- मेहंदीया (अरवल) थाना मुख्यालय परासी में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीओ विजयाकुमारी ने की। जनता दरबार में दर्जनों पुराने मामले को सुना गया। परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि मंगलवार को होने वाले अरवल अंचल के जनता दरबार में कोई नया मामला नहीं आया। पूर्व से आये करीब एक दर्जन मामले को ही सुना गया और कुछ को अगले तारीख में देखने की बात कही गई। इस अवसर पर अंचलाधिकारी विजया कुमारी के अलावे राजस्व कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, परासी थानाध्यक्ष अनवर अली के साथ-साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...