बाराबंकी, अक्टूबर 17 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सुर्जनपुर गांव में पराली से उठी चिंगारी से एक छप्परनुमा घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीण व फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाते पूरी गृहस्थी जल गई। करीब एक लाख की क्षति का अनुमान है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूर्जनपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम मनीष सिंह के घर के पीछे रखी पराली में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। तेज़ लपटों ने कुछ ही पलों में भूसे और लकड़ियों के ढेर के साथ छप्परनुमा मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि गृहस्थी का सारा सामान, खाद, आलू की बोरियां, कपड़े, अनाज और घरेलू वस्तुएं सब कुछ जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरा आशिया...