रामपुर, मई 13 -- सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गुलड़िया भाट गांव निवासी चंपतराय ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव स्थित उसके खेत और दो अन्य लोगों के खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे। उनके पड़ोस में खेत स्वामी ने अपने गेहूं काटने के बाद बची पराली को नष्ट करने के लिए आग लगा दी। आरोप लगाया कि तेज हवा के साथ आग उनके खेत तक पहुंच गई और उनके पेड़ों में को जला कर राख कर दिया। आरोप है कि जिसमें गांव निवासी हेतराम और मोहित के 150 पेड़ भी उनके साथ जलकर खाक हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके खेत में 350 मोहित और हेतराम के खेत में डेढ़ सौ पेड़ जलकर राख हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...