लखनऊ, मई 12 -- इटौंजा के असनहा में सोमवार को पराली की आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपट देख लोगों के होश उड़ गए। आग की चपेट में आकर 12 घर व कुछ मवेशी भी जल गए। मौके पर पहुंची चार दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये के सामान, नगदी तथा सोने-चांदी के आभूषण जल गए। असनहा गांव स्थित खेत में सोमवार दोपहर 3:30 बजे पराली से धुआं और लपट निकलने लगी। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते आग भीषण हो गए। आग खेत से पास में स्थित गांव तक पहुंच गई। आग देख लोग चीख पुकार मचाने लगे। लोगों ने पंप चलाकर आग बुझाना शुरू किया। आग बढ़ने के बजाए विकराल होती गई। सूचना पर एफएसओ बीकेटी प्रशांत दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। आग का विकराल रूप देखकर उन्होंने इंदिरानगर फायर स्टेशन से दो दमकल और बुला ली। चार घंटे की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पा...