मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) ममता मालवीय तथा उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को पराली प्रबंधन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलक्ट्रेट से रवाना किया गया। टीम धान की पुआल / गन्ने की पत्तियां/ फसल अवशेष को न जलाने एवं सड़ाकर खाद बनाने के लिए कृषकों को जागरूक करेगी। प्रचार वाहन प्रत्येक विकास खंडों मे चलेगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि पराली प्रबंधन के तहत राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त निगरानी की जाएगी। सेटेलाईट के माध्यम से सूचना एकत्र की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...