गंगापार, नवम्बर 18 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को बारा तहसील रीवा रोड गन्ने में एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम की अध्यक्षता में क्षेत्र के किसानों की एक बैठक हुई। बैठक में एसडीएम बारा ने किसानों से कहा कि अपनी पराली को न जलाएं बल्कि आईटीसी बायोमास हब फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन से जुड़ें। आर्गनाइजेशन आप की पराली का रोल बनाकर नैनी स्थित कार्यालय में जमा करेगी। उससे विद्युत उत्पादन होगा। यह सरकार की सर्कुलर एकोनामिक की अच्छी पहल और पराली न जलाने का अच्छा विकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...