फरीदाबाद, जुलाई 2 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि किसानों को पराली नहीं जलानी चाहिए, बल्कि फसल अवशेष का खेत में ही प्रबंधन करना चाहिए ताकि जमीन की उपजाऊ शक्ति बनी रहे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। लघु सचिवालय में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पराली न जलाने वाले किसानों को 1200 रुपए प्रति एकड़ और मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 8000 रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने किसानों से फसल विविधिकरण और सीधी बिजाई जैसी तकनीकों को अपनाने की अपील की। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जाए और विभाग मिलकर काम करें। बैठक में कृषि, पशुपालन, डेयरी, पंचायत, प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...