गाजीपुर, मई 4 -- जखनिया। कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत हुसनपुर गांव में रविवार की शाम पराली जलाते समय निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। इससे बंधी भैस संग दो लोग झुलए गए। बिजली की वायरिंग जल गई। हुसनपुर गांव के रामकृत सिंह व अजीत सिंह अपना गेहूं हार्वेस्टर से कटवाए थे और बची पराली को रविवार की शाम जलाने लगे। हवा तेज होने की वजह से पराली जलते हुए विवेक कुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह के घर पहुंच गई और घर में आग लग गई। जिससे घर में बंधी भैस झुल गई। आग बुझाने में विवेक और उनका पुत्र भी आगोश में आ गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित ने पराली जलाने वालों पर नामजद तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...