सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। जिले में खेतों में पराली जलाने की घटना में प्रशासन ने 45 किसानों पर 1.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि पराली जलाने वाले 45 किसानों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। इसमें बांसी में 36, इटवा में आठ और डुमरियागंज में एक किसान पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं 13 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...