गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- गाजियाबाद। पराली जलाने वाले किसानों पर अब कार्रवाई होगी। इसके लिए कृषि विभाग को प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए प्रदूषण विभाग से निर्देश मिले हैं। इसे लेकर शनिवार को कृषि उपनिदेशक ने विभागीय बैठक की। इसमें अधिकारी ने पराली पर रोक को लेकर दिशा निर्देश दिए। कृषि उपनिदेशक रामजतन मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा कर्मचारियों की रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। फसल अपशिष्ट जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...