संभल, सितम्बर 25 -- जिले में पराली जलाने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। असमोली क्षेत्र के शाहपुर सिरपुरा गांव में धान की पराली जलाने की पुष्टि होने पर बुधवार को संबंधित विभागों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी और राजस्व विभाग के लेखपाल की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण में पाया कि किसान सैय्यद सैफी और उनके भाई अकबर जैदी ने अपने खेत में 2 एकड़ से कम क्षेत्रफल में पराली जलाई थी। इस पर 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया और दोनों को सख्त चेतावनी दी गई। टीम ने स्पष्ट किया कि यदि ऐसी घटना दोबारा होती है तो संबंधित किसान के खिलाफ धारा-26 के अंतर्गत अर्थदंड व अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...