मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- पराली और गन्ने के अवशेष जला के प्रदूषण फैलाने पर सात किसानों पर साढ़े तीन हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। उप निदेशक कृषि संतोष द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग ,कृषि विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त निगरानी टीम पराली प्रबंधन के लिए जनपद स्तर तहसील स्तर एवं विकास खंड स्तर पर बनाई गई है। पराली जलाने की सैटेलाईट के माध्यम से सूचना प्रति दिन प्राप्त होती है। पराली जलाये जाने पर 2 एकड़ तक रु5000/ , 2 से 5 एकड तक रु10000/ तथा 5 एकड से अधिक होने पर रु. 30000/ का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा सकता है एवं गन्ने कृषक का सट्टा लाक कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...