बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। राजस्व व कृषि विभाग की ओर से कार्रवाई करने की चेतावनी देने के बाद भी किसानों की मनमानी करते हुए अपने खेतों में धान की पराली जलाए जला रहे हैं। पराली जलाने के मामले को लेकर गुरुवार को तहसीलदार पंकज कुमार ने चार किसानों पर पांच- पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जानकारी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगों रामसूरत वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर तहसीलदार ने सल्टौआ के किसान संजय कुमार, तुरकौलिया उर्फ करमहिया के रामकुमार, पिपरा के लल्लन उर्फ सई और बडोखर के किसान अशोक कुमार को नोटिस भेज कर तहसील प्रशासन को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना अदा करने का नोटिस भेजा है। नोटिस में जुर्माने की अदायगी नहीं करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...