सीतापुर, दिसम्बर 2 -- मिश्रिख, संवाददाता। भुडपुरवा के रूपपुर में पराली जलाने पर राजस्व विभाग की ओर से एक किसान पर ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मिश्रिख एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा सोमवार देर शाम क्षेत्र से निकले थे। रूपपुर में सड़क किनारे एक खेत में पराली जलाई जा रही थी। एसडीम ने किसान को पराली जलाने का नुकसान बताते हुए पराली न जलाने की नसीहत दी। एसडीएम ने खेत के मालिक सोमपाल पर ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...