लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- कुंभी गोला ब्लॉक के ग्राम मूडापासी में पराली जलाने पर एक किसान को नोटिस दी गई है। रविवार को कृषि विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। टीम में नायब तहसीलदार भानुप्रताप सिंह, कानूनगो राकेश श्रीवास्तव और हल्का लेखपाल शैलेश सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने खेत में जली हुई पराली का मुआयना कर किसान को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि पराली जलाना वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण है, जिसे रोकने के लिए किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। किसानों से अपील की कि फसल अवशेषों का निस्तारण वैकल्पिक तरीकों से करें और पराली न जलाएं, ताकि वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...