बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील सभागार में हीटवेव से बचाव के उपाय एवं अग्निसुरक्षा को लेकर एसडीएम शशिभूषण मिश्र की अगुवाई में बैठक हुई। तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह ने बताया कि पंडाल में लगी वायरिंग को खुला न छोड़ें। एमसीवी स्विच का प्रयोग करें। नायलान के कपड़े पहनकर खाना न बनाएं। एसडीएम ने कहा कि हीटवेव से बचाव को गमछा का प्रयोग करने के साथ भरपूर मात्रा में पानी पीएं। पराली जलाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश, थाना प्रभारी पैलानी सुखराम सिंह, द्वितीय अग्निशमन अधिकारी महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...