नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 दर्ज किया गया। इससे पहले परसों एक्यूआई 366 और कल 309 था। आयोग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में इस साल पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय कमी आई है। 15 सितंबर से 3 नवम्बर तक पंजाब में 2,518 और हरियाणा में 145 आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि पिछले वर्ष क्रमशः 4,132 और 857 घटनाएं हुई थीं। दोनों राज्यों में मिलाकर अब तक 2,282 खेतों का निरीक्षण किया गया है और पर्यावरण मुआवजे के रूप में पंजाब में 52.75 लाख रुपये तथा हरियाणा में 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पंजाब में पराली जलाने के मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत 946 एफआईआर दर्ज की गई है...