मथुरा, अक्टूबर 24 -- जनपद में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के निर्देश पर जिले के पंचायत राज विभाग को सक्रिय कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने जनपद की सभी 497 ग्राम पंचायतों में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों को सक्रिय कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी सफाई कर्मचारी पराली जलाने वालों पर निगरानी रखने के लिए अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में नियमित उपस्थिति रहें और किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करें। डीपीआरओ ने पंचायत विभाग के सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने ब्लाकों की ग्राम पंचायतों सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सफाई कार्य करेंगे ...