उरई, मई 18 -- शंकरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र कुठौंद के गांव मिहोना रोड पर एक खेत में शनिवार दोपहर अचानक पराली में आग लग गई। जिससे आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आग लगने से खेत में चर रही बकरियां आग की चपेट में आ गईं, जिससे 14 बकरियों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर को थाना क्षेत्र कुठौंद के गांव मिहोना रोड पर एक खेत में बकरियां चल रही थी तभी खेत में पड़ी पराली में आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान हामिद खां, हनीव, हजरत, सायरा बेगम और इस्तियाक खान की लगभग 14 बकरियों की जलकर मौत हो गई वहीं पांच बकरियां गंभीर रूप से झुलस गईं। बकरी मालिक इस त्रासदी से बेहद आहत हैं और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितो...