बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश पर डीएम ने फसल अवशेष जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिला स्तरीय सेल का गठन किया है। इसका अध्यक्ष एडीएम एफआर को बनाया गया है। इसके साथ ही पराली से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी छह तहसीलों में सचल दलों का गठन कर दिया गया है। सचल दल में एसडीएम, सीओ, तहसीलदार और उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...