सोनभद्र, अगस्त 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ल और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक में पर्वों को परंपरागत रूप से मनाए जाने की अपील की गई। एडीएम वागीश कुमार शुक्ल ने कहा कि गणेश चतुर्थी और बरावफात का पर्व शांति, सौहार्द और परंपरा के अनुरूप सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने बताया कि उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पराम्परागत रूप से मन्दिरों व पंडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है। उक्त मूर्तियों को विसर्जन जुलूस/शोभा यात्रा के रूप में निर्धारित निकट नहर/सरोवर/नदी में ले जाकर विसर्जित किया जायेगा। गणेश चतुर्थी के पंडाल में प्रतिमाएं 5 सितम्बर तक रहेंगी। 6 सितम्बर को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा। सभी आयोजक अपने पंडालों पर 24 घंटे व...