लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर इलाके में एक चिकित्सक को दिखाने के लिए जालसाज ने परामर्श शुल्क भेजने के नाम पर खाते से एक लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल के साथ ही गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गाजीपुर इलाके के शंकरपुरी सेक्टर-11 इंदिरानगर निवासी राम नारायण प्रसाद साहू के मुताबिक उन्हें एक चिकित्सक को दिखाने के लिए समय लेना था। जिसके चलते उन्होंने चिकित्सक के एक नंबर पर कॉल किया। फोन उठाने वाले ने परामर्श शुल्क के 500 रुपये ऑन लाइन भेजने के लिए एक लिंक दिया। दो बार उन्होंने ऑनलाइन रुपये भेजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बल्कि उनके खाते से शुल्क के बजाय 1.50 रुपये खाते से कट गए। इसके बाद उनके यूपीआई खाते ने काम करना बंद कर दिया तो उन्होंने नरही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से संपर्क किया। वहां ...