हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र में मोदीनगर रोड स्थित पराठा बनाने के ठेले पर पैसों के लेन देन पर कुछ युवकों ने सड़कों पर ही जमकर मारपीट हो गई। एक दूसरे पर जमकर लात और घूसे चलाए गए। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि यह वीडियो पुराना है। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। बताया गया कि एक पराठा स्टाल पर कुछ युवक पहुंचे। जहां पैसों को लेकर बहस हो गई औऱ देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगा। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को लेकर तरह त...