नई दिल्ली, अगस्त 29 -- शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से पराग त्यागी भले ही अकेले हो गए हैं, लेकिन वह शेफाली की हर विश को पूरा कर रहे हैं। शेफाली जब जिंदा थीं तो वह हर साल गणपति बप्पा का स्वागत करती थीं घर पर। अब इस साल भले ही शेफाली नहीं हैं, लेकिन पराग उनकी विश को पूरा करने के लिए अकेले ही बप्पा को लेकर आए। हालांकि इस दौरान शेफाली के परिवार वाले खासकर उनके मां और पिता साथ थे।वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस पराग ने वीडियो शेयर किया है जहां वह बप्पा को लेकर घर पर आते हैं और फिर उनकी पूजा करते हैं। पोस्ट शेयर कर पराग ने लिखा, परी हमेशा चाहती थीं कि बप्पा हमारे घर आना बंद ना करें और हमेशा हमारे घर को आर्शीवाद दें। इस साल भी बप्पा आए और उन्होंने आपको आशीर्वाद दिया है बेबी। हमेशा हंसते रहना मेरा प्यार। मां सुनीता जरीवाला ने सारा हार्डवर्क किया है। ...