लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता प्राग नारायण रोड स्थित पराग डेयरी की जमीन पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण को लेकर फैसला हुआ है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय अभियंताओं, पराग डेयरी प्रबंधन, मुरालेज कंपनी और ईवाई कंसल्टेंट टीम के अधिकारी उपस्थित रहे। इसकी डिजाइन को बनाने की जिम्मेदारी मुरालेज कंपनी को दी गई है बैठक में पराग डेयरी के जीएम द्वारा भूमि से संबंधित स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। बताया गया कि यह भूमि पूर्व में म्युनिसिपल बोर्ड द्वारा एक व्यक्ति को फ्रीहोल्ड की गई थी और बाद में पराग डेयरी ने इसे खरीदा था। नजूल भूमि अधिकारी और ट्रस्ट प्रभारी को इन दस्तावेजों की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए। पराग डेयरी ने अधिकारियों को बताया कि प्रस्तावित स्थल पर पहले से भवन मौजूद हैं।...