लखनऊ, नवम्बर 28 -- महाप्रबंधक ने जमीन देने में असमर्थता जताई पत्र में लिखा-पहले से ही गोदाम,भवन मौजूद लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में एकीकृत मंडलीय कार्यालय बनाने की कवायद को बड़ा झटका लगा है। पराग डेयरी ने साफ कहा है कि उसकी जमीन पर कार्यालय निर्माण संभव नहीं है। इस संबंध में लखनऊ प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव मिल्क यूनियन लिमिटेड (पराग) के महाप्रबंधक इंद्राभूषण सिंह ने स्पष्ट रूप से एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर असमर्थता जताई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि पराग की जिस भूमि पर मंडलीय कार्यालय बनाने की बात चल रही थी, वहां पहले से कई महत्वपूर्ण भवन, गोदाम, रिकॉर्ड रूम और किसान भवन संचालित हैं। यही नहीं, इसी परिसर में दुग्ध पाउडर भंडारण और पैकिंग सामग्री सहित कृषकों को दिए जाने वाले पशु आहार व अन्य सामग्री का स्टोर भी संचालित होता है। बिना ...