लातेहार, अप्रैल 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तरवाड़ी पंचायत के बिनगाड़ा गांव का परहिया टोला, बेहराटांड़ में पानी की गंभीर समस्या है। उक्त टोला में दीपू परहिया, सीमन मुंडा और गोपाल प्रसाद के घर के पास जल मीनार खराब पड़ा हुआ है। लोगों ने कहा कि इस जलमीनार से पटवन भी किया जाता था। परंतु इसके खराब होने के कारण पटवन का कोई साधन नहीं हैं। जिसके कारण फसल सुख या बर्बाद हो जाते हैं। इधर इस संबंध में संतोष परहिया दीपू परहिया,भुलस परहिया, अर्जुन परहिया, ने बताया कि खराब पड़े जलमीनार को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि कई बार शिकायत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...