गाजीपुर, मई 1 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के परसौली गांव में बुधवार की रात रिश्तेदारी में विवाह कार्यक्रम में गई महिला के कमरे में रखे अलमारी में रखा 5 हजार नगदी लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार हो गए। घटना की तहरीर राजूराम ने दी। पुलिस ने चोरी का मामला पंजीकृत कार्यवाही में जुट गई। पीड़ित राजू राम ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात वह उनके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने बड़े भाई की पत्नी के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखा सोने का हार, झाला, नथिया ,मांगटीका नाक की कील तथा पायल व पांच हजार नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह छोटे भाई का लड़का जब कमरे में पहुंचा तो सारा सामान बिखरा देखकर घटना की जानकारी अपने बड़ी मां को दिया तब चोरी की जानकारी हुई।घटना के वक्त तारा देवी रिश्तेदारी में विवाह कार्...