गढ़वा, फरवरी 27 -- केतार। प्रखंड के परसोडीह गांव निवासी समाजवादी नेता सह परसोडीह पंचायत के लगभग तीन दशक तक मुखिया रहे 90 वर्षीय दशरथ गुप्ता की मौत हृदयगति रुकने से गुरुवार शाम पांच बजे पैतृक गांव में हो गई। वह पूर्व मंत्री स्व लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती के सहयोगी व मित्र थे। परसोडीह पंचायत के मुखिया रहते उनके विधायक निर्वाचित होने के बाद दशरथ ने परसोडीह पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा और मुखिया बने। अपने मृदु स्वभाव और मिलनसार होने के कारण वह लगातार कई चुनाव में मुखिया निर्वाचित होकर पंचायत के लोगों की सेवा की। परसोडीह पंचायत में उनका काफी सम्मान होता था। उनके निधन की सूचना पर पूरे प्रखंड में शोक की लहर है। उनकी मौत की सूचना पर विधायक अनंत प्रताप देव, प्रमुख चंद्रावती देवी, समाजसेवी पवन सिंह, पंकज सिंह, जिला पार्षद ज्वाला प्रसाद सहित अन्य ल...