जमशेदपुर, मार्च 26 -- परसूडीह बाजार में बनी दुकानें बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं। मंगलवार को भी एक दुकान का छज्जा का बड़ा हिस्सा टूटकर जमीन पर आ गिरा। सुबह का वक्त होने के कारण किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। दुकानदारों ने कहा कि यह स्थिति यदि इसी तरह बनी रही तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे लगातार बाजार समिति और स्थानीय प्रशासन से इस मुद्दे को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...