जमशेदपुर, फरवरी 3 -- परसूडीह श्याम टॉकीज कांप्लेक्स परिसर स्थित शराब दुकान में छत का टीना काटकर नगद 4.25 लाख रुपये नगद, आठ पेटी शराब की चोरी हो गई। चोरी का पता 1 फरवरी को तब चला, जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे। इस इलाके की तीसरी शराब दुकान में चोरी हुई है। इससे पहले जिन शराब दुकानों में चोरी हुई, सभी की छत टीन की थी। इस मामले में एक केस दुकान मालिक बीरेन्द्र कुमार ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि उनके भवन में सरकारी शराब की दुकान है। दुकान में 31 जनवरी और 1 फरवरी के बीच चोरी हुई। दुकान में नगद रुपये भी थे, जिसे शराब बिक्री के बाद जमा करने के लिए दुकान में ही रखा गया था। 8 अक्तूबर को परसूडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला हलुदबनी स्थित सरकारी शराब दुकान को फिर एक बार चोरों ने निशाना बनाया था। दुकान के टीन की छत काटकर महंगी शराब पर चोरों ने हाथ ...