धनबाद, नवम्बर 13 -- झरिया। चासनाला सीएचसी व स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से फाइलेरिया रोगियों को चिह्नित करने को लेकर चल रहा नाइट ब्लड सर्वे मंगलवार की रात भौंरा परसियाबाद में संपन्न हुआ। नौ दिनों में विभाग ने 630 लोगों का ब्लड सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा। मौके पर दिल्ली से टेक्निकल एक्सपर्ट डॉ. इन्द्रनाथ बनर्जी, जिला के बी वी डी कंसलटेंट रमेश सिंह उपस्थित थे। डॉ. दिलीप कुमार ने इनका स्वागत किया। बताया गया कि सैंपल की रिपोर्ट 15 दिनों में आएगी। इस दौरान वरुण बाउरी, संजय यादव, मनौव्वर आलम, रुक्मिणी देवी, बबलू रविदास, सत्यवान महतो, रेखा देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...