छपरा, मई 18 -- परसा,एक संवाददाता। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर गंडक दियारा क्षेत्र के तटीय इलाकों का निरीक्षण सीओ अनुज कुमार ने रविवार की शाम किया। इस दौरान उन्होंने परसौना व बलिगांव पंचायत अंतर्गत आने वाले तटीय इलाकों एवं बलहा के स्लुइस गेट का भी निरीक्षण किया। गंडक नदी के तटबंध क्षेत्र पर चल रहे पैकिंग कार्य का भी जायजा लिया। तटीय इलाकों को मजबूत करने के उद्देश्य से संवेदक द्वारा किए जा रहे कार्य को समय पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र के तटीय इलाकों एवं पानी के दबाव वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी गई है एवं समय पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने को लेकर लगातार मॉनीटरिंग भी जारी रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...