छपरा, अप्रैल 15 -- परसा,एक संवाददाता।आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर शस्त्रों का सत्यापन शुरू है।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन निश्चित तौर से 25 अप्रैल तक कराया जाना हैं। मजिस्ट्रेट सह स्थानीय सीओ अनुज कुमार व थानाध्यक्ष की संयुक्त मौजूदगी में प्रत्येक कार्य दिवस को लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कराया जा रहा है।मालूम हो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 92 लाइसेंसी शस्त्रधारी हैं जिन्हें निश्चित तौर पर अपने शास्त्रों का सत्यापन कराना है।उन्होंने बताया कि सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में शस्त्रों का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट कर दी जाएगी। दाउदपुर- दुमदुमा ढाला रोड पर बारिश के पानी व कीचड़ से बढ़ी परेशानी फोटो 6-...