छपरा, जून 9 -- परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत स्थित परसा-शीतलपुर मुख्य बाजार के सैदपुर में सड़क पर ही एक बारह पहिया ट्रक सोमवार को करीब दस बजे फंस गया। इस कारण करीब चार घंटे तक आने-जाने वाली अन्य वाहनों को दिक्कतें हुई। अधिकतर बसें व छोटे-बड़े वाहन सैदपुर,चेतन परसा तो दूसरी तरफ पोझी-खजौली के रास्ते वाहनों का आना-जाना लगा रहा। बताया गया कि सड़क किनारे गैस पाइप लाइन के लिए गड्ढे में सीमेंट लोडेड बारह चक्का ट्रक का अगला हिस्सा धंस गया। इस कारण करीब 4 घंटे तक मुख्य सड़क मार्ग से होकर वाहनों का आना-जाना बाधित रहा। बहुत प्रयास से करीब चार घटें बाद उसे हटाया गया तब वाहनों तथा यात्री बसों का आना-जाना शुरू हुआ। परसा में छात्रा से अभद्र व्यवहार परसा। थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचिंग करने जा रही छात्रा से दो युवकों ने अभद्र व्यवहार किया। घटना द...