छपरा, जुलाई 30 -- परसा । स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौना से छापेमारी कर एक घर से गाजा बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बरामद किए गए गांजा की मात्रा 3 किलो 844 ग्राम है। पकड़े गए धंधेबाजों में परसौना निवासी जगन्नाथ राय का पुत्र सिपाही कुमार व सोनपुर थानाक्षेत्र के सबलपुर निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र सुनील कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली कि परसौना में धंधे की नीयत से एक घर में गांजा रखा गया है। तभी 112 पुलिस के साथ गए पुअनि राजू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे व परसौना के सिपाही कुमार के यहां से गांजा बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को दबोच लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। उसके बाद...