छपरा, मार्च 9 -- परसा,एक संवाददाता। पुलिस ने गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के पोखरपुर के समीप झाड़ी से प्लास्टिक के बैग में रखी नौ लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के आने की भनक लगने के साथ ही ऑटो से जा रहे धंधेबाज शराब झाड़ी में फेंक भागने में सफल रहे। वहीं नशे में धुत दो पियक्कड़ों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए पियक्कड़ों में जनता बाजार के बनपुरा का कन्हैया बांसफोड़ तथा दरियापुर के नाथा छपरा का राजू राय शामिल हैं। सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं रविवार की दोपहर बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...