छपरा, अक्टूबर 6 -- परसा,एक संवाददाता।दशहरा के बाद परसा नगर पंचायत के सैदपुर स्थित देवी मंदिर परिसर में रविवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में आए कलाकारों में अविनाश अकेला,पूजा सिंह,बीरेंद्र कुमार सहित करीब एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना से की गई। उसके बाद अविनाश अकेला निमिया के डाढ़ मैया लागेलू झुलुआवा की झूमी-झूमी ना।धीरे बोल ना कोयलिया धीरे बोल ना,मैया मोरी जागी जइहे ना की भक्ति गीतों पर महिला-पुरुष दर्शक तालियां बजाकर झूमते रहे। जागरण के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक छोटेलाल राय व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय को कमेटी के सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथियों ने भक्ति भावना के साथ जागरण का आनंद लेने व इसे अपने जीवन में उतारने...