अयोध्या, अक्टूबर 10 -- तारुन, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की खेमीपुर निधियांवा न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फर्राटा रेस में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में शौरभ तथा बालिका वर्ग में किरन ने बाजी मारी। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राज कुमार वर्मा ने बताया कि परसावा महोला स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के सौ मीटर दौड़ में दादुपर के नितिन व बालिकाओं में परसावा महोला की पलक दूसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग के सौ व दो सौ मीटर रेस में परसावा के प्रथम तथा दादुपुर का छात्र राज्य वर्धन सिंह द्वितीय रहे। बालिकाओं की सौ तथा दो सौ मीटर दौड़ में कुसुम दादुपर पहले तथा परसावा महोला की अंशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो खो तथा कबड्डी प्रतियोगिता में परसावा के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल की। लंबी क...