गोंडा, दिसम्बर 29 -- गोंडा। परसपुर क्षेत्र में पसका मेले को लेकर कल्पवासियों का आना शुरू हो गया है। परसपुर विकास मंच के डॉ. अरुण कुमार सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर क्षेत्र में जाम की समस्याओं को लेकर आने वाले यात्रियों व कल्पवासियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि परसपुर बाजार में सड़कें अतिक्रमण की चपेट ने हैं। जिसको हटाया जाना चाहिए। तीन जनवरी से पसका पर्व शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि जाम से निजात तभी मिलेगी जब लोग सड़कों को खाली रखेंगे। लोग पटरियों पर कब्जा कर रखे हैं। जिससे वाहन सड़क पर खड़े होने से दिनभर जाम लगा रहता है। डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जाम के कारण क्षेत्र के पसका संगम में आने वाले कल्पवासियों को मुश्किल होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...