हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी,संवाददाता। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर बुधवार को परशुराम चौक पर विप्र एकता ब्राह्मण उत्थान महासभा ने पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष श्रद्धा और धूमधाम से होता है। इस बार भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा, विनोद पाठक, तारु तिवारी, विकास शर्मा, हेमा पांडे, विपिन पांडे, डिंपल पांडे, अनुज कांत, मीरा उनियाल, निशा वैला, हेमा मेलकानी, कैलाश जोशी, लक्ष्मी फुलारा, मोहन कांडपाल, ज्योति अवस्थी, नितिन कोहली, पवन बिष्ट, योगिता बनोला, हर्षवर्धन पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...